मैं पहाड़ों कु रैबासी तू दिल्ली रोंण वाली...एक कर्णप्रिय गढ़वाली गीत हैं, जिसे सौरव मैठाणी और अंजलि खरे ने अपने मधुर कंठ से गाया है। इंग्लैंड में कार्यरत पेशे से इंजीनियर देशदीपक नौटियाल द्वारा लिखे इस गीत में नायक और नायिका के बीच के संवाद को दिखाया गया है। जिसमें नायक को पहाड़ी वाले पर गर्व है और वह अपने को पहाड़ का रैबासी (रहवासी) बताते हुए अपनी नायिका से कहता है -
"मैं पहाड़ का रहवासी हूँ और तुम सुख-सुविधाओं से भरे शहर दिल्ली की रहने वाली हो। यहाँ मैं धारे का शुद्ध प्रकृति प्रदत्त पानी पीता हूँ वहीं आप बिसलेरी जैसे ब्रांड के बंद बोतलों के पानी को पीने वाली हो। इसलिए देशी मैडम के साथ एक ठेठ पहाड़ी अनाड़ी की बराबरी नहीं हो सकती अर्थात अच्छी जोड़ी नहीं बन सकती है।"
Pahadon ko Raibasi : गीत में नायक उत्तराखंड के ठेठ पहाड़ीपन को दिखाते हुए अपने को ऊँचे पर्वतों का पारम्परिक मोटे अनाज का भोजन करने वाला और मीठी बोली बोलने वाला ठेठ पहाड़ी बताता है। वह अपनी नायिका को कहता है तुम विभिन्न सुख-सुविधाओं के बीच रहने वाली हो, वहां आपको फ्री बिजली-पानी का का लाभ प्राप्त है और यहाँ मैं लम्फू यानि मिट्टी तेल की छोटी लालटेन से रात को प्रकाश का इंतजाम करता हूँ। शहरों में आप कुत्ते-बिल्लियों का शौक रखते हैं और यहाँ हम पहाड़ों में गाय-भैसों को पालते हैं और उनका दूध निकालते हैं। इसी प्रकार लेखक ने पहाड़ का जीवन और शहरों के रहन-सहन, खानपान की भिन्नता पर सुन्दर वर्णन किया है। आप इस गीत के नीचे दिए गए लिरिक्स को पढ़ें, भावार्थ आपको समझ में स्वतः ही आ जायेगा।
मैं पहाड़ों कु रैबासी गीत के लिरिक्स :
मैं पहाडू कु रैबासी, तू दिल्ली रोंण वाली
मैं धारा कु पाणी वालु, तू बिसलेरी वाली
नी होंदु इन मिलन कर ना छुईं इन अनाड़ी
तू देशवाली मेडम छे में छोरा ठेठ पहाड़ी
मैं डांडों को रैबासी छौं बैख छबीलो मयालो
खाणो लाणो मेरो ठेट हाँ मिठू बोलाणो बचाणो
तख फिरि बीजली पाणी, यख लंपू जागोंदा
तख कुकुर बिराला यख गौड़ी भैंस्यूं पिजोन्दा
तख फिरि बीजली पाणी, यख लंपू जागोंदा
तख कुकुर बिराला यख गौड़ी भैंस्यूं चरोंदा
तू मनी प्लांट वाली, मेरा चौका नारंगी डाली
मैं धारा पाणी वालु, तू बिसलेरी वाली
तख फ्लाईओवर बण्यां छन यख सेणा बाटा घाटा
तू पिज्जा बरगर मंगान्दी में कोदा झंगोरु आटा
तख फ्लाईओवर बण्यां छन यख सेणा बाटा घाटा
तू पिज्जा बरगर मंगान्दी मैं कोदा झंगोरु आटा
मैं गाड़ गदेरों नयेंदु तू स्विमिंग पूल जाली
मैं धारा को पाणी वालो तू बिसलेरी वाली
{inAds}
तू पिकनिक मनौंदी मैं डांडों रेंदु बासा
तू डिस्को डांस जांदी मैं लांदु घुंडयारासा
तू पिकनिक मनौंदी मैं डांडों रेंदु बासा
तू डिस्को डांस करदी मैं लांदु घुंडयारासा
तू देस्वाली मेडम छै मि छोरा छौं पहाड़ी
मैं धारा को पाणी वालो तू बिसलेरी वाली।
रैप की तुकबंदी छोड़ बाजूबंद का छंद मिलो
डीजे मॉल भूलिजा अब मुरली का धुनमंद मिलो
मि गढ़वाल रैफल जोलु तू रील बणान्दी राली
मैं धारा को पाणी वालो तू बिसलेरी वाली।
रैप की तुकबंदी छोड्याळी बाजूबंद का छंद मिलोलु
डीजे मॉल भूलिग्यों अब मुरली की धुनमंद मिलोलु
देशवाली मेडम नी छौं मि तेरी लाटी काली
तू धारा को पाणी वालो, मैं भी धारा की पाणी वाली
मैं डांडों को रैबासी छौं बैख छबीलो मयालो
खाणों लाणों मेरो ठेट हाँ मिठू बोलाणो बचाणों।
{inAds}
Main Pahadon Ku Raibasi Lyrics in English
Main Pahadon Ku Rabasi, Tu Delhi Ronn Wali
Main Dhara Ku Pani Walu, Tu Bisleri Wali
Nee Hondu in Milan Kar Na Chhueen in Aandi
Tu Deshawali Medam Chhe, Mein Chhora Theth Pahadi
Main Dandon Ko Rabasi Chhaun, Baikh Chhabeelo Mayaalo
Khaano Laano Mero Thet Haan Mithoo Bolaano Bachaano