बसंत पंचमी के ख़ास शुभकामना सन्देश | Basant Panchami 2025
Happy Basant Panchami Wishes |
Basant Panchami 2025 : बसंत पंचमी, भारतीय हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाने वाली एक महत्वपूर्ण हिन्दी त्योहार है। यह त्योहार ऋतुराज बसंत के आगमन पर स्वागत और विद्या, बल, बुद्धि और कला की देवी माँ सरस्वती की उपासना का पर्व है। इस दिन बच्चे विद्यारम्भ करने के लिए विद्या की सामग्री जैसे कि किताबें, पेंसिल, और कई अन्य शिक्षा सामग्री की पूजा करते हैं। विद्यार्थी और कलाप्रेमी इस दिन को एक विशेष उत्सव के रूप मनाते हैं, जिसमें विद्या, संगीत, कला, और साहित्य की पूजा होती है। इस पर्व को 'श्रीपंचमी' और 'ज्ञान पंचमी' भी कहा जाता है। इस दिन पीत वस्त्र धारण करने की परम्परा है।
शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती का जन्म हुआ था। वे आज के दिन धरती पर हाथों में वीणा, पुस्तक और माला लिए श्वेत कमल दल पर विराजमान होकर प्रकट हुई थी। इसीलिये बसंत पंचमी के दिन 'माँ सरस्वती का दिन' मानकर उनकी पूजा करते हैं। इस दिन लोग एक दूसरे को विभिन्न श्लोकों, मंत्रों और प्रेरक शब्दों के साथ शुभकामना सन्देश देते हैं। यहाँ हमने आपके लिए बसंत पंचमी के कुछ सुंदर बधाई सन्देश संकलित और वॉलपेपर्स डिज़ाइन किये हैं, जो इस प्रकार हैं -
सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणी।
विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा॥
हे सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाली माँ सरस्वती ! आपको मेरा नमस्कार है। मैं अपनी विद्या ग्रहण करना आरम्भ कर रहा हूँ , मुझ पर अपनी सिद्धि की कृपा बनाये रखें।
Basant Panchami 2024 Wishes |
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा।।
अर्थात जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चंद्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही संपूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली मां सरस्वती हमारी रक्षा करें।
आप पर माँ शारदा की कृपया बनी रहे।
{inAds}
बसंत पंचमी के ख़ास शुभकामना सन्देश।
तू स्वर की दाता,
तू वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते शीश,
हे शारदा मैया , दे अपना आशीष।
सरस्वती पूजन पर्व और वसंत पंचमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।
वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
मंगलमय हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन। Happy Saraswati Poojan
सरस्वती पूजा और वसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
****
जिंदगी के हर इम्तिहान मे आप हमेशा पास हो।
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
****
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशियां लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं ! Happy Basant Panchami
****
मंदिर की घंटी,
आरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो वसंत पंचमी का त्यौहार !
****
बहारों में बहार बसंत,
मीठा मौसम मीठी उमंग,
रंग-बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग,
तुम साथ हो तो है इस जिंदगी का और ही रंग.
Happy Basant Panchami 2024
****
लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
दिल में भर के उमंग और प्यार, आओ हम सब मिलकर मनाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Basant Panchami Wishes and Quote
- जीवन का यह बसंत खुशियां दें अनंत प्रेम और उत्साह से भर दें जीवन में रंग !! Happy Basant Panchami
- उड़ जाते है रंग, किताबों में दबे फूलों के भी, आसमान में कई रंग, बिखराए जाती है एक पतंग, हैप्पी बसंत पंचमी।
- पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग, रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग। आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
- उमंग दिल में और आंखों में है प्यार, खुशियां लेकर आया बसंत का त्यौहार। हैप्पी बसंत पंचमी।
- सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार जीवन में लाएगा खुशी अपार सरस्वती विराजे आपके घर शुभ कामना हमारी करें स्वीकार। सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं।
- आई बसंत और खुशियाँ लायी कोयल गाती मधुर गीत प्यार के चारों और जैसे सुगंध छाई फूल अनेकों महके बसंत के।
हैप्पी सरस्वती पूजा |
Basant Panchami Wishes in Hindi
कॉपियां आपके पास हो,
पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
माँ सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हो
****
माँ शारदे तू निष्ठुर न बन, खोल दे तू निज नयन ।
निर्बुद्ध द्वारे खड़े हैं तिहारे, माँ शारदे, माँ शारदे ।।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
****
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार, जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
ऐसे सुहाने मौसम में हो, खुशियों को आगाज।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Basant Panchami 2025 date : इस वर्ष यानि 2025 में बसंत पंचमी का त्योहार रविवार, 02 फरवरी 2025 को मनाया जायेगा। वैदिक पंचांग के अनुसार इस पर्व पर विद्या की देवी माता सरस्वती जी की पूजा का शुभ मुहूर्त प्रातः 09 बजकर 16 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट के बीच रहेगा।