Raghupati Raghav Raja Ram lyrics | रघुपति राघव राजाराम के मूल लिरिक्स।
Raghupati Raghav Raja Ram Original Lyrics |
आज भारत राममय है। हर तरफ भगवान् श्रीराम के नाम की गूंज है। अयोध्या में भगवान अपने जन्मभूमि में अपने नए धाम में करीब 500 वर्ष बाद पुनः पर विराजित हो चुके हैं। यहाँ प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्री राम जी की आराधना के लिए गाया जाने वाले भजन 'रघुपति राघव राजाराम, रघुपति राघव राजाराम' से पूरा क्षेत्र गुंजायमान था। राम जी की आराधना के लिए गाया जाने वाला यह भजन इतना लोकप्रिय है कि इसे विभिन्न लोगों ने अपने तरीके से गाया है।
रघुपति राघव राजाराम भजन श्री लक्ष्माचर्या द्वारा रचित श्री नम: रामायणम् का एक अंश है लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने इस भजन में अपने तरीके से अपने लिरिक्स जोड़कर गाया, जो अधिक प्रसिद्ध हुआ। 'रघुपति राघव राजाराम' Original lyrics of Raghupati Raghav भजन के मूल लिरिक्स इस प्रकार हैं -
Raghupati Raghav Raja Ram lyrics
सुंदर विग्रह मेघश्याम
गंगा तुलसी शालग्राम ॥
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम ॥
भगत-जनप्रिय सीताराम ॥
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम ॥
जानकीरमणा सीताराम
जय-जय राघव सीताराम ॥
Original lyrics of Raghupati Raghav in English
Bhadragirishwar Sita Ram
Bhagat-Janapriya Sita Ram
Raghupati Raghav Rajaram
Patit Pavan Sita Ram