नवरात्रि के मौके पर, यहाँ हैं खुशियों भरे शुभकामना सन्देश


navratri-wishes-in-hindi

Navratri Wishes : हिन्दू सनातन धर्म में नवरात्रों का विशेष महत्व है। नवरात्रों के नौ दिनों में माता दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों में पूजा का विधान है। माँ में आस्था रखने वाले भक्त इन दिनों नौ दिन तक माँ की उपासना करते हैं। नवरात्रि में मां दुर्गा की सच्चे मन से पूजा-उपासना करने से भक्तों को सुख-समृद्धि, धन और वैभव की प्राप्ति होती है। 

तो मां की पूजा-अराधना के साथ ही आप इस शुभ दिन अपने प्रियजनों व दोस्तों को मैसेज भेजकर भी इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं। 

Navratri Wishes in Hindi- नवरात्रि की शुभकामनाएं हिंदी में।

  • या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। 
  • नमस्तस्यै नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:।।
  • सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोऽस्तुते।


ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते...
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं !

नवकल्पना, नव ज्योत्सना, नव शक्ति, नव आराधना 
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी मनोकामना। 


माँ वरदान न देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते सारा जीवन,
बस यही आशीर्वाद देना हमें। 
    {inAds}
  • माँ दुर्गा की कृपा से आपका जीवन खुशियों से भर जाए। नवरात्रि की शुभकामनाएं!
  • गरबा की धुन, माँ की चुनरी, नवरात्रि का ये पर्व लाए खुशियाँ भरपूर। शुभ नवरात्रि!


  • नवरात्रि के नौ दिन, माँ दुर्गा के नौ रूपों का दर्शन कर, जीवन में सकारात्मकता लाएं। जय माता दी!
  • सिंह पर सवार होकर आती हैं माँ दुर्गा, दूर करें सारे दुख और कष्ट। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!


happy-navratri


नवरात्रि की शुभकामनाएं हिंदी में- 


जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
आपको सपरिवार नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।   


जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से विनती 
आपकी हर मनोकामना हो पूरी .

चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं !


मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन,
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें। 


दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।


हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई,


लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

{inAds}

मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो।


देवी माता के शुभ कदम आपके घर में आएं,
परेशानियां आपसे हमेशा नजर चुराएं,
आपकी झोली खुशियों से भर जाए,
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं।।
{inAds}

  • नवरात्रि की शुभकामनाएं! (Happy Navratri!)
  • माँ दुर्गा का आशीर्वाद आपके साथ हो (May Maa Durga's blessings be with you)
  • जय माता दी! (Hail Mother Durga!)
  • माँ की शक्ति का जश्न मनाएं, नवरात्रि की शुभकामनाएं (Celebrate the power of Maa, Happy Navratri)
  • नवरात्रि के नौ रंग, नौ रूप, नौ शक्तियां (Nine colors, nine forms, nine powers of Navratri)
  • माँ दुर्गा के नवरत्नों का आशीर्वाद पाएं (Receive the blessings of Maa Durga's nine gems)