Kashil Dev | कपकोट और काशिल देव | बाली कुसुम की प्रचलित लोक कथा।
Kapkot | कपकोट में काशिल देव मंदिर का विहंगम दृश्य। |
काशिल देव राजा रत कपकोटी के पूज्य माने जाते हैं। पूर्वजों के अनुसार राजा रत कपकोटी मुगलों के अत्याचार से क्षुब्ध होकर नेपाल चले गए थे। कुछ समय तक वहां रहने के बाद वे कपकोट आ गए और अपने साथ अपने कुल देवता काशिल देव को भी लाये। उस समय कुमाऊँ में भी गोरखाओं का अत्याचार था, अतः राजा रत कपकोटी, कपकोट घाटी के एक ऊंची चोटी पर बस गए और वहां अपना राजकाज चलाने लगे।
काशिल देव मंदिर |
राजा रत कपकोटी के द्वारा भगवान काशिल देव को अपने साथ लाये जाने पर नेपालवासियों का मानना था कि अब उनके क्षेत्र में अप्रिय घटनाएं होने लगी हैं और वे काशिल देव को लाने कपकोट आ गए और राजा रत कपकोटी को सारी बातें बताई , परन्तु राजा ने उन्हें काशिल देव के शक्तिरूपी पत्थर की मूर्ति को नेपाल ले जाने की अनुमति नहीं दी। इस पर नेपालवासियों ने उस मूर्ति को रात में चोरी करके ले जाने की सोची और वे एक रात उस मूर्ति को उठाकर ले जाने लगे। ज्यूँ-ज्यूँ वे उस पत्थर की शिला को आगे ले जाते रहे उतना ही उसका भार बढ़ने लगा। कपकोट के छेती नामक स्थान पर उन्होंने विश्राम किया। विश्राम के पश्चात जैसे ही वे जाने को तैयार हुए वे इस शिला को उठा नहीं सके। अब उन्होंने सोचा की खाली हाथ जाने से अच्छा है वे शिला का छोटा सा टुकड़ा तोड़कर नेपाल ले जाएँ। उन्होंने हाथ वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त किया और अपने साथ ले गए। तभी राजा के सपने में काशिल देव आये और उन्होंने यह घटना बताई। राजा से सुबह देखा तो मूर्ति सच में वहां नहीं थी। स्वप्न में बताये स्थान पर राजा को वह शिला खंडित अवस्था में मिल गई। राजा ने पुनः इस शिला को मंदिर पर ले जाकर स्थापित किया।
{inAds}
बाली कुसुम की प्रचलित लोक कथा-
कहा जाता है कि राजा रत कपकोटी की एक छोटी बेटी थी। जिसका नाम 'बाली कुसुम' था। वे हर रोज अपनी बिटिया को पालने में झुला-झूलाकर सुलाते हुए कहते थे "ह्वली-ह्वली त्वीकेँ वैशाली राजाक व्यवूल". (भावार्थ : डलिया हिलाते हुए- सो जा बिटिया सो जा, तेरा विवाह में वैशाली राजा से करूंगा। )
एक दिन वैशाली राजा आखेट के लिए वहां से गुजर रहे थे। राजा रत कपकोटी अपनी बिटिया बाली कुसुम को झुलाते हुये यही कह रहे थे - "ह्वली-ह्वली त्वीकेँ वैशाली राजाक व्यवूल" । राजा वैशाली अचंभित हुए और वे घर के आंगन तक आ गए। अन्दर से राजा रत कपकोटी अपनी बिटिया को झुलाते हुए और कहने लगे "ह्वली-ह्वली त्वीकेँ वैशाली राजाक व्यवूल"। राजा वैशाली घर की सीढ़ी तक आ गये और जोर से बोले - एक जुवान या द्वी जुवान ? रत कपकोटी आश्चर्य में पड़ गए और उनके मुंह से निकल पड़ा "एक जुवान" अर्थात उन्होंने वैशाली राजा की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। अपनी जुबान के आधार पर उन्हें अपनी बिटिया बाली कुसुम का विवाह चिरपटकोट के राजा वैशाली से करनी होगी।
एक दिन वैशाली राजा आखेट के लिए वहां से गुजर रहे थे। राजा रत कपकोटी अपनी बिटिया बाली कुसुम को झुलाते हुये यही कह रहे थे - "ह्वली-ह्वली त्वीकेँ वैशाली राजाक व्यवूल" । राजा वैशाली अचंभित हुए और वे घर के आंगन तक आ गए। अन्दर से राजा रत कपकोटी अपनी बिटिया को झुलाते हुए और कहने लगे "ह्वली-ह्वली त्वीकेँ वैशाली राजाक व्यवूल"। राजा वैशाली घर की सीढ़ी तक आ गये और जोर से बोले - एक जुवान या द्वी जुवान ? रत कपकोटी आश्चर्य में पड़ गए और उनके मुंह से निकल पड़ा "एक जुवान" अर्थात उन्होंने वैशाली राजा की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। अपनी जुबान के आधार पर उन्हें अपनी बिटिया बाली कुसुम का विवाह चिरपटकोट के राजा वैशाली से करनी होगी।
मंदिर परिसर |
राजा वैशाली काफी बूढ़े थे। एक दिन उनकी मौत हो गई। राजा रत कपकोटी को उनकी मौत का समाचार मिला तो वे असमंजस में पड़ गए। उस समय पूरे भारत में सती प्रथा थी यानि पति की मौत के बाद पत्नी को भी सती होना पड़ता था। राजा रत कपकोटी अपने वचन दे चुके थे। अपनी जुवान से वे पीछे नहीं हट सकते थे। राजा वैशाली की अर्थी खिरौ (सरयू और खीर गंगा का संगम स्थल) तक पहुँचने वाली थी। रत कपकोटी ने बेटी बाली कुसुम को डलिया समेत उठाया और उसे सती होने के लिए चल पड़े। बाली कुसुम रास्ते में अपने पिता से पूछती है - पिता जी आज आप मुझे कहाँ ले जा रहे हैं ? राजा रत कपकोटी टाल मटोल करते रहे। बाली कुसुम पुनः पूछती है - " पिता जी आप मुझे इतनी जल्दीबाजी में कहाँ ले जा रहे हैं ? " राजा के आंखों में आंसू थे। वे रोते बिलखते आगे बढ़ते रहे। देवी के रूप में जन्मी बाली कुसुम तो समझ चुकी थी। पुनः वह यही सवाल करती है। राजा उसे पूरी बात बताते हैं। पिता की बात सुन बाली कुसुम उन्हें सती न करने को कहती है। राजा अपने दिए वचनों से पीछे नहीं हटना चाहते थे। जैसे ही राजा शमशान घाट के पास पहुंचते हैं, बाली कुसुम उन्हें श्राप देती है - "तुम्हारे सिरहाने का पानी पैनाण (पैरों नीचे) चले जाए। घर में गाय ब्याई तो सब बछड़े ही हों। पकी फ़सल में ओले पड़ जायें।" कुछ इस तरह से बहुत से श्राप उसने राजा को दे दिए और वह उस डलिया से परी बन उड़कर आकाश की तरफ उड़ गई। राजा ने डलिया को राजा वैशाली की चिता में डालकर अपने वचनों को पूर्ण किया। अब बाली कुसुम के श्राप का असर पड़ने लगा था। श्राप से कपकोट गांव के सिरहाने से निकलने वाला पानी गांव के पैनाण (अंतिम छोर) छेती में निकल गया। वहां से कुछ मीटर आगे बहने के बाद यह पानी सरयू में समा जाता है। तब से आज तक यह पानी कपकोट के लोगों के काम नहीं आ पाया है। बहुत से बुजुर्ग लोग आज भी इस पानी को नहीं पीते हैं। आज भी यहां के लोग इन श्रापों के दुष्परिणामों को महसूस करते हैं।
{inAds}
हर वर्ष बैसाख महीने के तीन गत्ते को कपकोट वासियों द्वारा यहां की गांव कुशलता की कामना के लिए काशिल देव मंदिर में पूजा की जाती है। इस मौके पर गांव की विवाहित बेटियां अनिवार्य रूप से भगवान काशिल देव और बाली कुसुम के मंदिर में आकर मनौती मांगते हैं। वे मंदिर में काशिल बूबू के दर्शन कर बाली कुसुम को चूड़ियां, बिंदी इत्यादि चढ़ाते हैं। आज भी मंदिर में बाली कुसुम को फ्रॉक चढ़ाने की परंपरा है।
हर वर्ष बैसाख महीने के तीन गत्ते को कपकोट वासियों द्वारा यहां की गांव कुशलता की कामना के लिए काशिल देव मंदिर में पूजा की जाती है। इस मौके पर गांव की विवाहित बेटियां अनिवार्य रूप से भगवान काशिल देव और बाली कुसुम के मंदिर में आकर मनौती मांगते हैं। वे मंदिर में काशिल बूबू के दर्शन कर बाली कुसुम को चूड़ियां, बिंदी इत्यादि चढ़ाते हैं। आज भी मंदिर में बाली कुसुम को फ्रॉक चढ़ाने की परंपरा है।
यदि आपके पास काशिल देव मंदिर और बाली कुसुम से सम्बंधित और जानकारी है तो कृपया vinodgariya@ekumaon.com पर मेल करें।
Tags:
Bageshwar Tourist Place
Famous Temples in Kumaon
Famous Temples in Uttarakhand
Folk-Story
Kapkot
Kashil Dev Temple
temple
बहुत बढ़िया यह सारी बातें बहुत अच्छी है और हम लोगों को एकजुट होकर यह प्रोग्राम दोबारा से करना चाहिए अभी आपने तिलवाड़ा गांव के बारे में नहीं बताया यहां पर बाइक कुसुम की गीत गाए जाते हैं
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteधन्यावाद ।आपने बहुत अच्छी जानकारी दी।
ReplyDeleteधन्यवाद आपका।
Deleteबहुत बढ़िया, इजाजत हो तो अपने न्यूज़ पोर्टल 'नवीन समाचार' में साभार लेना चाहूंगा। विनोद जी आप क्षेत्र की निधियों को संरक्षित करने का अतुलनीय कार्य कर रहे हैं। इसे कुमाउनी में लिख पाएं तो राज्य की इकलौती लोकभाषाओं की समग्र पत्रिका 'कुमगढ़' में भी प्रकाशित करेंगे। धन्यवाद।
ReplyDelete💝
Deleteजरूर।
Deleteसमय मिला तो कुमगढ़ पत्रिका हेतु कुमाऊंनी भाषा में जरूर लिखूंगा।
बहुत बढिया जानकारी
ReplyDeleteधन्यवाद आपका।
Deleteशानदार विनोद जी वाह गजब
ReplyDeleteNice info thanks for enlightenment
ReplyDelete